अमरूद एक ऐसा फल है जो जल्दी किसी को पसंद नहीं आता। मानसून से लेकर सर्दियों तक मिलने वाले इस फल में लोग ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते। शायद इसका सस्ता होना ही इसके पसंद न होने की एक वजह है। बच्चों की बात करें तो उन्हें भी अमरूद पसंद नहीं आते। मगर स्वास्थ्य के लिहाज से अमरूद बेहद फायदेमंद है। पेट से जुड़ी सारी समस्याओं से निजात चाहते हैं तो अमरूद का सेवन लाभदायक है।
मुंहासों से छुटकारा चाहिए तो अमरूद बेहद फायदेमंद है। यह त्वचा में चमक भी बढ़ाता है। डाइटिंग करने वालों के लिए अमरूद बेहद फायदेमंद है। यह बॉडी कोलेस्ट्राल को कम करता है जिससे शरीर का वजन संतुलित रहता है। डायबिटिज, एजिंग कैंसर और किसी भी तरह का संक्रमण दूर करने में अमरूद कारगर है। खून की नलिकाएं, त्वचा, आर्गन और हडि्डयों की रक्षा करने में अमरूद फायदेमंद है। गुलाबी रंग के अमरूद में लाइकोपिन की मात्रा टमाटर से ज्यादा होती है जो अल्ट्रावायलेट किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। इसमें मौजूद पोटाशियम हमारे हर्ट रेट और बल्ड प्रेशर को भी नियंत्रित रखता है।
अमरूद हमेशा ताजा ही खाएं। चाहे तो इसका जूस बना कर पी सकते हैं। अमरूद के टुकड़ों को सलाद के रूप में भी खाया जा सकता है। डेजर्ट में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। कैंडीज, जेली, जैम में भी अमरूद का इस्तेमाल होता है।
read more post-http://vindhyawasini85.blogspot.in/2015/09/blog-post_16.html
Courtesy-prabhasakshi.com
0 Comments